हरिद्वार। 11 अगस्त 2024 को गुरू दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवा ध्वज ही हमारा गुरू है। उनको ही हमारा समर्पण है। भगवा की शान के लिऐ हम अपना जीवन भी बलिदान कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान अत्याधिक वर्षा हो जाने के कारण लोगों की उपस्थिति कम रही, किन्तु फिर भी कार्यक्रम अपनी पूर्व रूपरेखा के अनुरूप सुचालित रहा। जिला प्रचारक चिरंजीवी भाई एवं उच्च अधिकारी श्रीमति वंदना शर्मा, सरिता सिंह, ममता , रेखा सैनी , मनु शिवपुरी आदि ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और साथ ही 15 अगस्त को कनखल में गुरू दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।