हरिद्वार। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्याधाम में आगामी 22 जनवरी को होने वाले भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तथा उद्घाटन समारोह के अवसर पर ‘चेतना पथ फाउंडेशन’ के बैनर तले तैयार हुए दो भक्ति गीतों ‘बना प्रभु राम का मंदिर’ तथा ‘राम जपो राम, मन में राम तन में राम’ का वीडियो हरि की पौड़ी स्थित श्रीगंगासभा, हरिद्वार के कार्यालय में सम्पन्न हुए एक संक्षिप्त लोकार्पण समारोह में किया गया।
वीडियो के लोकार्पण में भाग लेते हुए श्री गंगासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों पं. चिन्मय पंडित तथा पं. सिद्धार्थ चक्रपाणी ने कहा कि, “माँ गंगा की कृपा व आशीर्वाद से अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के नवनिर्मित एवं भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तथा उद्घाटन के ऐतिहासिक अवसर पर तैयार इस गीत के माध्यम से, हरिद्वार के संगीतकारों के स्वर अब न केवल अयोध्याधाम बल्कि, पूरे देश-दुनिया में गूंजेंगे। मंदिर की स्थापना सनातन धर्म में आस्था का एक जीता जागता प्रमाण होगा।
कवि एवं साहित्यकार एवं चेतना पथ के सम्पादक अरुण कुमार पाठक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्वरचित वीडियो गीत ‘बना प्रभुराम का मंदिर’ को उनके साथ-साथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर के संगीत शिक्षक व आकाशवाणी व दूरदर्शन के सुगम संगीत गायक श्री हेमंत पाठक, डिवाइन लाइट स्कूल की शिक्षिका श्रीमती सीमा धीमान तथा समाज सेविका श्रीमती सुमत पंत ने अपने स्वरों से सजाया है। संगीत की आडियो दिनेश रावत स्टूडियो में तैयार किया गया है, जबकि स्वर गंगा एकेडमी इसकी वीडियो निर्माता है। दूसरे गीत को युवा शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायक तथा स्वर गंगा अकादमी के संचालक कुणाल धवन ने अपने साथियों- अपराजिता रतूड़ी व सक्षम अरोड़ा के साथ गाया है, जबकि तबले पर संहै। बृजमोहन ने की है। उन्होंने कहा कि, “इन गीतों के माध्यम से उत्तराखंड को भी कला-संस्कृति व धर्म के क्षेत्र में एक नयी पहचान मिलेगी।”
लोकार्पण से पहले वीडियो गीतों के कलाकारों ने ब्रह्मकुंड पर अपने परिजनों व सहयोगियों सहित गंगा पूजन तथा आरती में भाग लिया। कार्यक्रम में डिवाइन लाइट स्कूल के निदेशक लक्ष्मीकांत सैनी, ईमेक संस्था के संचालक आशीष झा, श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान के संचालक डा. अशोक गिरि, दीपशिखा साहित्यिक मंच की अध्यक्ष डा. मीरा भारद्वाज, डा. सुशील कुमार त्यागी, कवियत्री एवं प्रेरकवक्ता श्रीमती कंचन प्रभा गौतम, अन्तर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता पावरलिफ्टर संगीता राणा, दिव्यांश कुमार, शोभा पाठक, राखी धवन, सतीश पंत, चेतना पथ की प्रबन्ध संपादक जया पाठक, आदित्य, मुकेश राणा तथा तरसेम लाल सहित गंगा सभा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है, कि इन लोकार्पित वीडियो गीतों से पहले श्री अरुण कुमार पाठक ने विगत महाकुम्भ के अवसर पर सात कुम्भ गीतों की वीडियो एलबम ‘ॐ नमामि गंगे’, काँवड़ मेले के अवसर पर ‘सुनो माँ गंगा रही पुकार’ तथा विगत वर्ष की ‘गंगा अष्टोत्तर शतनाम’ जारी की थी। यह सभी गीत काफी लोकप्रिय हुए थे। विगत वर्ष ही आज़ादी के अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर उनका भारत के 75 स्वाधीनता सेनानियों की वीरगाथा ‘आज़ादी के परवाने’ (काव्य संकलन) प्रकाशित हुआ था, जिसे ‘वर्ल्डवाइड बुक आफ रिकार्ड्स’ में शामिल किया गया है।
