हरिद्वार। कनखल स्थित शमशान विकास समिति के महामंत्री पं रामकुमार मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर प्राचीन राजघाट पर जीर्ण शीर्ण हुए घाट का निर्माण एवं रेलिंग एवं निकट ही स्थित श्मशान घाट पर प्लेटफॉर्म का निर्माण शीघ्र किए जाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री धामी को भेजे पत्र में पं रामकुमार मिश्रा ने बताया कि मान्यवर आदि प्राचीन दक्ष नगरी कनखल जनपद हरिद्वार में कनखल ज्वालापुर एवं आसपास के श्रद्धालु प्रतिदिन स्नान हेतु आते हैं। वहीं पर्व के समय हर की पौड़ी पर अत्यधिक भीड़ होने एवं वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण हजारों की संख्या में स्नान हेतु श्रद्धालु आते हैं। उक्त घाट पर सीढ़ियां टूटी हुई है एवं सुरक्षा हेतु पाइप की रेलिंग ना होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। साथ ही लगते हुए शमशान घाट पर मृत्यु को को स्नान हेतु प्लेटफार्म न होने से अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पत्र में मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पं रामकुमार मिश्रा ने कहा कि मान्यवर आने वाले दशहरे के दिन गंगा बंदी होने जा रही है। ऐसी स्थिति में गंगा बंदी के दौरान राजघाट पर स्नानार्थियों की सुरक्षा हेतु टूटी हुई सीढियो का पुनः निर्माण एवं रेलिंग तथा साथ ही लगते हुए शमशान घाट पर मृत्यु को स्नान हेतु गंगा किनारे प्लेटफार्म निर्माण कार्यों को जनहित में शीघ्र पूरा कराए जाने के आदेश प्रदान करने की कृपा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *