हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने नवीन मंडी स्थल से होकर सराय जाने वाली सड़क एवं हरिलोक तिराहे से लेकर सराय बाईपास वाली सड़क के भयानक रूप से क्षति ग्रस्त होने से होने वाली दुर्घटनाओं को मध्य नजर रखते हुए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग दोनो विभागों के अभियंताओं को online माध्यम से पत्र भेज कर सड़कों की जर्जर हालत के बारे में अवगत कराया। ऑनलाइन प्रेषित किए गए पत्र में व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने लिखा कि गत कई माह से मंडी वाली सड़क और हरिलोक वाली सड़कों पर बहुत ही बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं। बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण गड्ढे नजर नही आते और आये दिन यहाँ पर दुर्घटनाएं हो रही है। कभी सवारी से भरी E रिक्शा पलट जाती है। तो कभी स्कूटर और बाइक का एक्सीडेंट इन गड्ढों के कारण हो रहा हैं। इन दोनों सड़कों पर 24 घंटे की आवाजाही रहती है। इन सड़कों से होकर अनेक स्कूल, अस्पताल, व्यवसायिक केंद्र, अनेक आवासीय कॉलोनी और साथ-साथ नवीन मंडी स्थल और ट्रांसपोर्ट नगर जुड़े है। ये सड़कें अनेक गांवों को जोड़ती हैं।
पूर्व में जब इन सड़कों के लिए पत्राचार किया गया था, तब केवल थोड़ा सा पेच वर्क करके काम चला दिया गया था। परंतु आज वर्तमान में स्थिति गंभीर बन चुकी हैं, कई बार स्कूल की रिक्शा पलट चुकी है।
प्रशासन द्वारा जगह जगह cctv कैमरे लगाकर चालान काटने में जितनी तत्परता दिखाई जा रही है। वो दुर्घटना को रोकने में एक अच्छी पहल है। लेकिन साथ-साथ उतनी ही तत्परता जनता के अन्य हित में भी दिखाई जानी चाहिए। पिछले 2 माह से हरिलोक तिराहे की सारी सिग्नल light बंद पड़ी है। हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। पत्र के अंत में विपिन गुप्ता ने चेताते हुए कहा कि हमारी मांगो पर अगर कार्यवाही ना हुई तो शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर उच्च स्तरीय कार्यवाही करने को विवश होगा।