हरिद्वार। इंडियन रेड क्रॉस के तत्वाधान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo आरoकेo सिंह के निर्देशन एवं इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी के संयोजन में कृषक इंटर कॉलेज रायसी में आपदा प्रबंधन के साथ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता और स्वच्छता संबंधी अभ्यास पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन में विशेष व्याख्यान देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति के परिप्रेक्ष्य में आपदाओं के प्रति समाज के प्रति नागरिक को जागरूक होना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। जन समाज को आपदाओं से किस प्रकार मुकाबला करना है, और आपदाओं का किस प्रकार न्यूनीकरण किया जाए। तथा यदि प्रत्येक व्यक्ति मानसिक रूप से आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहे तो सभी आपदाओं से आसानी से बच सकते हैं और कम से कम आर्थिक एवं जनहानि पर ही आपदाओं को सीमित किया जा सकता है। डॉo नरेश चौधरी ने आपदाओं से पूर्व, आपदा आने पर एवं आपदा के बाद की सभी तैयारियो पर विशेष रूप से छात्राओं को विस्तृत जानकारियां देते हुए उत्तराखंड एवं जनपद हरिद्वार में गत वर्षो में पूर्व में आई हुई आपदाओं पर भी सभी प्रतिभागियों को रूबरू कराया साथ ही साथ पूर्व में आपदाओं के समय उपलब्ध संसाधन एवं वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों की तुलनात्मक व्याख्या करते हुए कहा कि उत्तराखंड आपदाओं से मुकाबला करने के लिए अग्रणीय प्रदेश की श्रेणी में आता है। छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारियां डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा द्वारा दी गई तथा समाज को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप से नई पीढ़ी स्कूलों/ कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका पर विस्तृत रूप से व्याख्यान दिए गए एवं उनका विशेष स्लोगनस भी जन समाज को जागरूक करने के लिए याद कराए गए। आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे संवेदनशील विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए कृषक इंटर कॉलेज रायसी की प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योत्सना गौर ने इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉo नरेश चौधरी एवं उनकी टीम के रेडक्रॉस स्वयंसेवक डॉo गरिमा, डॉo प्रज्ञा, डॉo करिश्मा का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला में किसान इंटर कॉलेज लक्सर के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा, प्रवक्ता गोविंद कुर्लू, वीo केo गोतम, आजाद, एवं सभी अध्यापक अध्यापिको के साथ-साथ 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।