हरिद्वार। जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की वित्तीय वर्ष 2024-25 की बैठक जिला क्लैक्ट्रेट भवन सभागार में आयोजित की गई। सर्वप्रथम प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा0 सी0पी0 त्रिपाठी ने विगत वर्ष 2023-24 के अनुमोदित बजट की समीक्षा की गई तथा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसमें सर्वसहमति से जिला अधिकारी/अध्यक्ष एवं समिति समस्त पदाधिकारी/ सदस्यों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव अनुमोदित कर पारित किया गया।   जिला अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में विशेष निर्देश दिये कि वित्तीय शासनादेशों का अनुपालन के क्रम में आय-व्यय की पूर्णतया पारदर्शिता रखते हुए देयकों का भुगतान करना ही सुनिश्चित करें एवं साथ ही यह भी निर्देश दिये कि अनुदान प्राप्त होने पर लम्बित भुगतान में प्राथमिकता तय की जायें जैसे कि आउटसोर्स सविदा से तैनात कार्मिकों का वेतन आहरित प्राथमिकता स्तर पर किया जायें व सर्वसहमति से यह भी निर्देश दिये कि चिकित्सालय का ध्वस्तीकरण होने के उपरान्त चिकित्सालय का नवनिर्माण में प्रथम दो भूतलों में पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ साथ चिकित्सालय प्रांगण में हरियाली एवं सोलर उर्जा की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी/कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था भी आवश्यकीय हो। मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने सुझाव दिया कि कार्यकारिणी की त्रैमासिक बैठक आहुत की जायें। प्रबन्धन समिति के सदस्य डा0 नरेश चौधरी ने सुझाव दिया कि चिकित्सालय के नवनिर्माण होने से पूर्व तकनीकि सलाह द्वारा ही निर्माण कार्य किया जाये ताकि चिकित्सालय के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें। बैठक में मुख्य रूप से प्रबन्धन समिति के सचिव डा0 सी0पी0 त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अशोक तोमर, मुख्य कोषाािधकारी अजय कुमार, सयुक्त निदेशक डा0 सन्दीप निगम, संयुक्त निदेशक डा0 आर0वी0सिंह, महानिदेशक/निदेशक प्रतिनिधि डा0 राजीव कुमार, प्रबन्धन समिति सदस्य डा0 नरेश चौधरी, ब्रिजेश कुमार गुप्ता, डा0 राकेश कुमार, राजेश जोशी, पूर्व पार्षद विनित जौली दिनेश चन्द्र दनौसी, अभिषेक नौटियाल, माधुरी रावत, श्रीमती उषा, कु0 आशा शुक्ला, नेहा, राहुल यादव, मुकांशी, अजीत ने प्रतिभाग किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *