हरिद्वार। ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी हंसप्रकाश जी महाराज के एकादश निर्वाण दिवस पर प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में चल रही हनुमान कथा का गुरुवार को विश्राम हुआ। कथा व्यास अरविंद भाई ओझा ने पांच दिवस की कथा का समापन करते हुए कहा कि हनुमान जी को स्मरण करने मात्र से ही जीवन सफल हो जाता है। सभी को एक बार हनुमान कथा ज़रूर सुननी चाहिए। भक्तों को संबोधित करते हुए प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने कहा कि हरिद्वार के हज़ारो लोगों ने हनुमान कथा सुनकर अपना जीवन धन्य कर लिया है। आगे भी प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन करता रहेगा और सभी को धर्म के मार्ग पर लगाकर उनके जीवन को सुखी बनाने का मार्ग दिखाता रहेगा।
कथा में मुख्य रूप से महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज, महामण्डलेश्वर प्रबोधनन्द, पूर्व प्रवक्ता अखाड़ा परिषद बाबा हठयोगी, साधु समाज महामंत्री ऋषिशवरानन्द महाराज, साधु समिति ऋषिकेश अध्यक्ष विनय महंत, आरएसएस सेवा भारती पवन कुमार, प्रांत सयोजक बजरंग दल अनुज वालिया, डॉ. विजय पाल पूर्व विभाग प्रचारक, सुनील कुमार, संतोषनन्दन, डॉ. विशाल गर्ग, विश्वास सक्सेना, ओपी चौहान, प्रदीप मेहता, गौरव भाटिया, अनिल भारतीय, एड़ राजकुमार, सचिन चाहल, दीपिका धिमान, रजना चतुर्वेदी, सपना, सुषमा, सीमा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालक कर रहे प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कथा का गुरुवार को समापन हो गया है और शुक्रवार को आश्रम मे एक बड़ा संत सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमे सभी अखाड़े, देश के बड़े संत महामंडलेश्वर और सामाजिक एवं राजनीतिज्ञ लोग शामिल होंगे।