हरिद्वार। नगर निगम के वार्ड 38 मेहतान से कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी पराग मिश्रा के चुनाव कार्यालय का शनिवार को कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश बालियान, महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर, अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय वार्ड के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रवीण मिश्रा ने की एवं संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट प्रदीप जगता ने किया। चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक सुर में वार्ड 38 की जनता से शिक्षित, योग्य, कर्मठ पार्षद प्रत्याशी पराग मिश्रा और कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी श्रीमती अमरेश बालियान को भारी मतों से जीताने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा और वरुण बालियान ने भारतीय जनता पार्टी को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए वार्ड के लोगों से कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत किये जाने की बात कही। इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी पराग मिश्रा ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आभार प्रकट करते हुए वार्ड 38 के सभी लोगो को आश्वस्त करते हुए कहा कि वार्ड की जनता अगर इन चुनाव में मुझे अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करती है, तो मैं सभी वार्ड निवासियों की अपेक्षाओं पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। इस मौके पर मेयर प्रत्याशी का स्वागत करने वालों में सीमा वर्मा, पुष्पा गुप्ता, भाषा मित्तल, दीपमाला, रमन, कुसुम गुप्ता, तृप्ति मिश्रा, रितु शर्मा, पायल जैन, श्रीमती नीलम शर्मा, रुचि सिखौला सहित अन्य वार्ड निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर सिंह चौहान, बी एस तेजियान, इरशाद खान आदि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे।