तीर्थ पुरोहित कर्मकाण्ड शिक्षा समिति के तत्वावधान मे भारत रत्न प. मदनमोहन जी मालवीय जी की जयंती सनातन तिथि पद्धति के अनुसार आज पौष कृष्ण अष्टमी को कुशावर्त घाट प्रांगण मे श्रद्धापूर्वक मनाई गई. कार्यक्रम मे सर्वप्रथम माँ गंगा का वैदिक पूजन व महामृत्युनंजय यज्ञ का आयोजन प. उमेश कुमार मिश्रा के आचार्यत्व मे किया गया.
यज्ञ मे आदित्य कौशिक, आकाश पचौली शिवांतक,अभिषेक वशिष्ठ, शिवा दलाल, शिवांश शर्मा. कृष्णा वशिष्ठ. अजय इंजिनियर, नवीत शर्मा ठेकेदार, सुरेन्द्र सिखोंला. सुरेन्द्र झा, ध्रुव निगारे, मोहित लचछी राम के,संजय बेगमपुरिये. पुरुषोत्तम हरितोष,शिवम जैवाल, आदि नें यज्ञ मे आहुति डाली.ततपश्चात् महामना जी के चित्र पर सूरज रामचंद्र के, अमित शर्मा, अनूप प्रधान, अजय सिखोला, राकेश मिश्रा, दिवाकर श्रीकुंज, उमाकांत सरदार, रमेश सिखोला, अंबरीश लच्छी राम के संजीव विद्याकुल आदि नें माल्यार्पण क़र श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के संयोजक हरिओम शर्मा जयवाल एवं पंचायती धडा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष उमाशंकर वशिष्ठ नें राष्ट्र के उत्थान मे महामना जी के योगदान को स्मरण करते हुऐ कहा कि महामना जी नें देश के स्वतंत्रता आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ साथ विश्वस्तरीय बनारस हिंदू विश्व विद्यालय, ऋषिकुल जैसे अनेको शिक्षा संस्थान देश को दिए,
महामना जी ने सनातन संस्कृति के प्रचार प्रसार मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया.