हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देंशन में, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मनीष दत्त एवं इडियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेंश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्य पर वर्ष 2023 कीे थीम EVERYTHING WE DO THE COMES, “FROM THE HEART” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इण्डियन रेडक्रास सचिव डा0 नरेंश चौधरी ने संगोष्ठी में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि विंश्व रेडक्रास दिवस प्राकृतिक आपदाओं, आपदाओं, युद्ध आदि से जन समाज के प्रभावित होने पर उनको प्रोत्साहित करने और उनकी यथासम्भव सहायता करने के लिए जागरूकता हेतु मनाया जाता है।
जिसके तहत न केवल जनमानस की रक्षा की जाती है, बल्कि उनको स्थिति से उभरने के लिए वित्तीय सहायता की भी मदद कराई जाती है। विंश्व रेडक्रास आत्म-जागरूकता को भी बढ़ावा देता है, युवाओं को विशेष तकनीको और तरीकों के विषय में जागरूक करने के लिए संशक्त बनाता है। जो हमारी वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ अगली पीढ़ी के अस्तित्व के लिए अति आवंश्यक है। डा0 नरेंश चौधरी ने कहा कि विंश्व भर मे शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने के लिए विंश्व रेडक्रास दिवस मनाया जाता है।
जब कोई आपात स्थिति होती है तो हर सुरक्षा प्रदान करने के लिए संवेदनंशील क्षेत्रों में जनमानस को संभालने अथवा घायल होने पर ही प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त हर प्रकार की चिकित्सीय सहायता में भी रेडक्रास स्वयंसेवकों द्वारा ही सर्वोंच्च प्राथमिकता पर अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया जाता है,
यंहा तक कि किसी भी युद्ध में घायल सैनिकों की मदद करने के लिए रेडक्रास ही एकमात्र संस्था है, जिसका सभी देश सम्मान करते हैं। तथा युद्धरत राष्ट्रों की समस्याओं का निराकरण में भी रेडक्रास मुख्य योगदान रहता है। हरिद्वार के प्रसिद्ध होटल ताज में भी रेडक्रास के प्रति अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
ताज होटल में उपस्थित प्रतिभागियों को डा0 नरेंश चौधरी ने रेडक्रास सोसाईटी के सात मुख्य सिद्धान्तों के विषय पर प्रकांश डालते हुये कहा कि यदि रेडक्रास स्वयं सेवक किसी को बनना है मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता एवं सार्वभौमिकता सिद्धान्तों पर अमल करना होगा। डा0 नरेंश चौधरी ने कहा कि मानवता की सच्ची सेवा रेडक्रास जैसी संस्था से जुड़कर ही की जा सकती है, जिसका उदाहरण है कि विंश्व में सबसे अधिक स्वयं सेवकों वाली एकमात्र संस्था रेडक्रास है। जो कि 200 से अधिक देंशों में अपनी अपनी समर्पित सेवा दे रही है।
कोविड-19 वैंिश्वक महामारी में भी इंडियन रेडक्रास द्वारा मानव की समर्पित सेवा की गई। जनपद हरिद्वार में ऋषिकुल जम्बोे वैक्सीनेंशन साइट पर लगभग 20,00000 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाकर भारत में एक रिकार्ड बनाया, जिसके लिए नीति आयोग द्वारा भी जनपद हरिद्वार रेडक्रास की विंशेष सराहना की गयी।
संगोष्ठी में डा0 प्रमोद कुमार, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 भावना, डा0 वर्षा, डा0 आकांक्षा, डा0 हेमलता, डा0 आराधना, डा0 वैंशाली, डा0 अंजली, डा0 रेनू, डा0 मनीष, डा0 मनोज कफल्टिया, डा0 प्रज्ञा पंथरी, डा0 गरिमा लोहिया, आकांक्षा भट्ट, श्रेया मिश्रा, पूनम, के साथ ताज होटल की मानव संसाधन प्रबन्धक श्रीमती किरण भट्ट ने सक्रिय सहभागिता की।