हरिद्वार। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन मीडिया विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में भी पत्रकारिता अपने सामाजिक दायित्वों को सर्वोपरी मान कर कार्य कर रही है। तभी तो राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की अहम भूमिका हैं। उक्त विचार भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय बाइस चेयरमैन मीडिया विपिन कुमार गुप्ता ने अपने हरिद्वार प्रवास पर व्यक्त किए। वरिष्ठ लेखक और साहित्यकार श्री गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद में राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया की जिम्मेदारी बहुत अधिक है। मीडिया के विभिन्न मंचों पर चाहें वह प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रानिक मीडिया या सोशल मीडिया सबकी अपनी – अपनी भूमिका हैं और इन सब में सामजस्य बैठाने का काम भी परिषद द्वारा किया जा रहा है। आज मीडिया समाज के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है। एक पत्रकार सीमित संसाधनों की उपलब्धता के बाद भी आधुनिकता की अंधी दौड़ में भी समाज में व्याप्त विषाक्त वातावरण को शुद्ध करने का बीड़ा उठा रहा है। भारत विकास परिषद के उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव सेवा ब्रज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि परिषद ने सेवा और संस्कार के क्षेत्र आज एक अलग मुकाम हासिल किया है और इसमें मीडिया ने अपनी भूमिका का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से किया है। मीडिया का लोहा तो सभी मानते आ रहे हैं। इस अवसर पर परिषद के जिला संयोजक एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान ने कहा कि भारत विकास परिषद में मीडिया सेवा और समर्पण भाव से आम जन को जाग्रत कर रही है। मीडिया की भूमिका मानव कल्याण के लिए हैं। जिला सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि आज का मीडिया, समाज को दर्पण दिखाने का काम कर रहा है। आने वाले समय में भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा और दशा में भी मीडिया की महत्ती भूमिका होगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय बाइस चेयरमैन मीडिया विपिन कुमार गुप्ता का भूपतवाला स्थित शिवधाम में पहुंचने पर पटका और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर परिषद के सदस्य मेरठ के अनिल माहेश्वरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *