हरिद्वार। ज्वालापुर शहर की जनता को बिजली पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है। पूर्व में इस समस्या से परेशान लोग आए दिन सड़कों पर उतर धरना प्रदर्शन भी करते रहे हैं। राज्य में बिजली की कमी नहीं है, लेकिन बिजली तंत्र की रखवाली करने वाले कर्मचारियों का टोटा हो गया है।
बताते चले कि ज्वालापुर शहर के शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर, कड़छ, केथवाड़ा आदि में रात्रि 12 बजे से ही बिजली और पानी शहर में नहीं आ रहा है। जिससे लोगों में एक्रॉस है क्योंकि सुबह ही पानी और बिजली ना मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है अपने रोजगार पर जाने के लिए सोच जना, खाना बनाना, नहाना आदि। लोगों एक दूसरे के घरों में जाकर पानी मांगना पड़ रहा लेकिन तब समस्या होती जब वहा पर पानी नही होता।
लोगों में आक्रोष है कि शहर में रात्रि से ही बिजली पानी नहीं है और कोई इसकी शुद्ध नहीं ले रहा है जगह जगह लोगों में सुना जा रहा है कि इन विभागों के खिलाफ ज्ञापन देने की बात कर रहे हैं।