हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार में बार एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री/ लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर (डॉ०)नरेश चौधरी विभागाध्यक्ष रचना शरीर/ इंडियन रेडक्रॉस सचिव को अपने मूल दायित्वों के साथ समाज के लिए किए गए समर्पित उत्कृष्ट कार्यो के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।   सम्मानित किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री/सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी, न्यायाधीश परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, अपर जिला जज संजीव कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज सिमिरन जीत कौर, बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नमीत शर्मा, सचिव सतिश चौहान, वरिष्ठ एडवोकेट सुशील भसीन, प्रदीप जगता,उत्तम सिंह चौहान, प्रदीप सैनी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष संदीप गोयल, महामंत्री आशुतोष शर्मा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं लक्सर विधायक शहजाद ने विशेष रूप से बधाई दी। डॉ० नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि समय-समय पर किए जाने वाले सम्मान से मुझे और अधिक कर्मठता से समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है, साथ ही साथ जो आत्मसंतुष्टि मिलती है वह अतुलनीय है। डॉ० नरेश चौधरी ने सभी शुभचिंतकों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ अतिरिक्त समाज सेवा के लिए चुनौती पूर्ण कार्य करने का जब भी अवसर मिलता है उसे सहर्ष स्वीकार करते हुए समर्पित होकर उत्कृष्टता से पूर्ण करना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। और उसके उपरांत जो समाज सम्मान करता है, वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है‌। जिसे अधिक से अधिक अर्जित करने के लिए मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाएं हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करती है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील भसीन ने कहा कि कोरोना काल में जो चुनौती पूर्ण कार्य डॉक्टर नरेश चौधरी द्वारा किए गए वे विशेष उल्लेखनीय है। वैक्सीनेशन में डॉ० नरेश चौधरी द्वारा लगभग 20 लाख पात्र लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाकर संपूर्ण भारत ही नहीं विश्व में रिकॉर्ड बनाये। जिसके लिए डॉक्टर नरेश चौधरी को नीति आयोग एवं प्रधानमंत्री द्वारा भी सम्मानित किया गया। न्याय अधिकारियों/अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार के सदस्यों को भी अधिकांश कॉविड-19 वैक्सीन डॉ० नरेश चौधरी द्वारा ही लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *