pithauragarh uttarakhand जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी द्वारा आज विभिन्न राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिला कार्यालय पिथौरागढ़ (समय 10:20 बजे) निरीक्षण के समय कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने कार्यस्थल / पटल पर उपस्थित पाये गए। कार्यालय सक्षम प्राधिकारी, भू-अर्जन (CALA), पिथौरागढ़ (समय 10:25 बजे) निरीक्षण के समय कार्यालय में 01 कार्मिक अनुपस्थित पाये गए। अनुपस्थित कार्मिक का एक दिवस का वेतन रोके जाने तथा सम्बन्धित कार्मिक का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए। pithauragarh uttarakhand
कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, पिथौरागढ़ (समय 10:30 बजे) निरीक्षण के समय कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने कार्यस्थल / पटल पर उपस्थित पाये गए। कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ़ (समय 10:35 बजे) निरीक्षण के समय कार्यालय में सभी अधिकारी एवं कार्मिक अपने कार्यस्थल / पटल पर उपस्थित पाये गए।
pithauragarh uttarakhand कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता, लो०नि०वि०, पिथौरागढ़ (समय 10:40 बजे) निरीक्षण के समय कार्यालय में 01 कनिष्ठ सहायक एवं 01 कम्प्यूटर ऑपरेटर कुल 02 कार्मिक अनुपस्थित पाये गए। अधीक्षण अभियन्ता, लो०नि०वि०, पिथौरागढ़ को सम्बन्धित कार्मिकों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर प्रस्तुत करने एवं एक दिवस का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये गए। इसके अतिरिक्त कार्यालय में लगे CCTV कैमरे संचालित नहीं पाये गए। अधीक्षण अभियन्ता, लो०नि०वि० को उक्त CCTV कैमरों को तत्काल संचालित करवाये जाने के निर्देश दिये गए। pithauragarh uttarakhand
pithauragarh uttarakhand उक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया जाता है कि वह अपने-अपने कार्यालयों में स्वयं तथा अधिकारी / कार्मिकों की प्रातः 09:50 तक उपस्थिति सुनिश्चित करवायें। pithauragarh uttarakhand
Post Views: 3