बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना की अध्यक्षता में आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला।

उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल अधिकार एवं सुरक्षा पर शुक्रवार को नगर निगम सभागार रुड़की में बाल विकास,पुलिस, शिक्षा, परिवहन, जिला विधिक प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वधान में एक दिवसीय जन जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने किया। इस अवसर पर महापौर नगर निगम अनीता अग्रवाल भी मौजूद रही। कार्यशाला को संबोधित करते हुए अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ गीता खन्ना ने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनकी सुरक्षा करना है इसी उद्देश्य से आज नगर निगम रुड़की में विभिन्न विभागों के संयोग से एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनके सुरक्षा के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई, उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण आयोग बच्चों के प्रति चिंतन ही नहीं करता बल्कि उनकी सुरक्षा का भी तंत्र है । उन्होंने कहा कि सामाजिक संरचना में कई बच्चे पीछे छूट जाते है तथा जिनका विकास नहीं हो पता है एसे बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ना बाल संरक्षण आयोग का मुख्य उद्देश्य है, उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में नशा एक बड़ी समस्या बन गई है जो बच्चों के विकास एवं उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर ऐसे बच्चों को नशे की प्रवृति से छुटकारा देने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करना चाहिएताकि उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव ना पड़े।
उन्होंने बच्चों का आवाहन करते हुए कहा कि सभी को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी होनी आवश्यक है तथा जो भी इस कार्यशाला के माध्यम से वक्ताओं द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई है उनको आत्मसाथ करना जरूरी है ,अच्छी सोच एवं उच्च विचार समाज में बदलाव का सकता है।
इस अवसर पर बाल संरक्षण आयोग के सचिव शिव कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों एवं सुरक्षा के प्रति सजग करना है तथा ताकि उनका भविष्य उज्वल हो सके । उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला में विभिन्न विभागों के संयोग से आयोजित की गई है जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट , पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, सड़क सुरक्षा और स्वास्थ्य आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब कराई गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी विभागों का आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को स्क्रीन पर प्रेजेटेंशन दिखाकर महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर साइबर क्राइम रूड़की के एसआई अंकुर शर्मा , परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, स्वास्थ्य विभाग से हेमंत अग्रवाल, आशीष कुमार,प्रवक्ता डाइट राजीव आर्य,रमन कुमार सैनी ,अरविंद श्रीवास्तव ने अपने विभागो से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित होने वाले आयोग सहित सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यकम का सफल संचालन बाल विकास परियोजना अधिकारी संदीप अरोड़ा द्वारा किया गया।

इस दौरान बाल संरक्षण आयोग के अनुसचिव एसके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास सुलेखा सहगल व विभिन्न विभागों के अधिकारी , कर्मचारी एवं विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *