हरिद्वार। कांवड़ मेला 2024 सकुशल संपन्न होने पर जिलाधिकारी हरिद्वार धीराज सिंह गर्ब्याल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार सुबह हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पहुंचकर मां गंगा जी का दुग्धाभिषेक किया।     गंगा पूजा के बाद दोनों वरिष्ठ अधिकारी मां गंगा का पवित्र जल लेकर भगवान शिव की ससुराल कनखल पहुंचे और भगवान शिव शंकर श्री दक्षेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर उनकी विधिवत पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ मेला सकुशल निर्विघ्न शांतिपूर्वक संपन्न होने पर भगवान शिव को नमन करते हुए सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। वहीं इससे पूर्व हर की पौड़ी गंगासभा कार्यालय में गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित और घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को पटका पहनाते हुए गंगाजलि एव प्रसाद देकर उनका सम्मान किया। जिलाधिकारी ने कांवड़ मेला निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जनपद हरिद्वार की जनता, कांवड़ियों और कांवड़ ड्यूटी पर तैनात सेना तथा पुलिसकर्मियों, व्यापारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसडीएम अजयवीर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान सहित मेला पुलिस एवं जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *