देहरादून। जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक।
स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई कार्रवाई।
अब बड़े निजी स्कूल प्रबंधन पर भी डीएम की नजर।
यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज स्टॉकस, बिल बुक ज़ब्त
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी अपूर्व सिंह, मुख्य मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, सहायक राज्य कर आयुक्त अविनाश पांडे आदि अधिकारी टीमों में शामिल रहे।