पिथौरागढ़। नवागंतुक जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी शुक्रवार को देर सायं जनपद पिथौरागढ़ पहुंचे उसके उपरांत उन्होंने जिला अधिकारी पिथौरागढ़ का कार्यभार ग्रहण किया।

प्रभारी जिला अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी डॉ0 शिव कुमार बरनवाल ने पुष्प-गुछ देकर नवागंतुक जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों का परिचय करवाने के उपरांत जनपद एवं जिला कार्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियां से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

उसके उपरांत जिलाधिकारी जिला कोषागार पहुंचकर कोषागार संबंधी अभिलेखो का बारीकी से जांच करने के उपरांत कार्यभार भी ग्रहण किया।

इस अवसर पर मुख्य कोषागार अधिकारी लक्ष्मण सिंह टोलिया, उप जिधिकारी डीडीहाट खुशबु आर्य, तहसीलदार विजय गोस्वामी, जिला आपदा अधिकारी भूपेंद्र के अलाव जिला कार्यालय एवं अन्य विभागो के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *