पिथौरागढ़ ।*मा० सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का किया उद्घाटन*

मा० सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री भारत सरकार अजय टम्टा ने आज दिनांक 17 मई 2025 को चंडाक स्थिति मोस्टामानू मंदिर प्रांगण में मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग किया, यह मोबाइल हेल्थ यूनिट सीमांत सेवा फाउंडेशन हेल्थ ऑन व्हील अभियान के तहत जनपद के गोरंगघाटी के 32 गांवों हेतु शुरू की गई है । चंडाक स्थित प्रसिद्ध मोस्टमानू मंदिर में सुंदरकांड के साथ अभियान की शुरुआत हुई।

इस अवसर पर मा० मंत्री ने कहा की “सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। यह मोबाइल हेल्थ यूनिट दूरदराज के गांवों में रहने वाले लोगों को उनके घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी।”

यह मोबाइल हेल्थ यूनिट अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस है और इसमें अनुभवी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम मौजूद है। यह यूनिट सामान्य चिकित्सा, ईसीजी, पैथालॉजी और अन्य विशिष्ट सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि “यह मोबाइल हेल्थ यूनिट सीमांत सेवा फाउंडेशन के ‘हेल्थ ऑन व्हील्स’ अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसका लक्ष्य सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।”

सीमांत सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष ललित पंत ने बताया कि अभियान के तहत गोरंगघाटी के 32 दूरस्थ गांवों में मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मोबाइल वैन में ईसीजी, एक्सरे सहित पैथोलॉजी लैब स्थापित की गई है। इन जांचों के साथ ही चिकित्सक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दूसरे चरण में इन गांवों में आजीविका संवर्धन के काम भी किए जाएंगे।

इस उद्घाटन समारोह में मेयर नगर निगम पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल, अभिनेता हेमंत पांडे, उपाध्यक्ष सीमांत सेवा फाउंडेशन ललित पंत, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed