पिथौरागढ़। भारत रत्न संविधान निर्माता सामाजिक न्याय के प्रणेता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर केन्द्रीय सडक परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा द्वारा अंबेडकर पार्क निकट रोडवेज बस स्टेशन में जाकर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए उनके द्वारा भारतीय संविधान एवं समाज की अंतिम पंक्ति पे खड़े नागरिकों हेतु किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात नगर निगम कार्यालय के बोर्ड सभागार में श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें माननीय मंत्री समेत महापौर नगर निगम कल्पना देवलाल द्वारा भी डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सडक परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा जी की गरिमामय उपस्थिति में श्री आदि कैलाश, ऊँ पर्वत, कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पूज्य माता श्री मंगला जी, पूज्य श्री भोले जी महाराज जी के द्वारा मानवसेवा के लिए आशीष स्वरूप हंस फाउंडेशन के माध्यम से अर्पित 40 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर वितरित किए गये। जिसमें भारतीय सेना को 10, एसएसबी को 10, 7वीं वाहिनी आईटीबीपी को 10, समेत केएमवीएन को 6 एवं अन्य को ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए गये।

माननीय मंत्री जी ने कहा कि जल्द ही आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा शुरू होने जा रही यात्रियों हेतु ये ऑक्सीजन कन्सेन्ट्रेट मिलने से ऊंच हिमालय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने यात्रा संचालित करने वाले जिला प्रशासन, केएमवीएन, स्वास्थ्य विभाग, सेना की मेडिकल कौर, आईटीबीपी व सीमा सुरक्षा बल की टीमों को भी यात्रा के दौरान पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

कार्यक्रम में महापौर नगर निगम कल्पना देवलाल, कर्नल कुमाऊं स्काउट्स आई. सिकधर, दर्जामंत्री गणेश भण्डारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ,पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, राजेंद्र चिलकोटी, ट्रेनी पीसीएस-उप जिलाधिकारी वैभव काण्डपाल, मेजर आकाश एवं मेजर श्रुती सागर समेत पार्षद विक्रम वाल्मीकि, पृथ्वी सिंह, दिनेश कापड़ी, मोहित चौंसाली, भूपेंद्र कठायत समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस दौरान युवा साहित्यकार ललित शौर्य द्वारा लिखित पुस्तक स्वास्थ्य के प्रहरी का विमोचन भी माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *