हरिद्वार। दिनांक 24.9.2024 को निदेशक होम्योपैथी डॉ जे एल फिरमाल जी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय हरिद्वार से डा० चंचल सिंह द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय , No. 41 अपर रोड़ हरिद्वार में आयुर्विद्या कैम्प लगाया गया। कैम्प में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया गया।स्वस्थ जीवन शैली ,आहार विहार एवं व्यक्तिगत स्वच्छता व होम्योपैथी संबंधी जानकारी दी गई। श्री प्रदीप घलवान,MPW द्वारा दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य जागरूकता हेतु स्टेन्डी ,बैनर्स, Pendrive, पम्पलेट एवं औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया।
कुल लाभार्थी- 78