हरिद्वार। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण एवं रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे चौक बाजार ज्वालापुर स्थित श्री पालेश्वर महादेव मंदिर में बाजार एवं क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर भगवान श्रीराम की विधिवत मंत्रोच्चार पूजा अर्चना की एवं आरती पूजा कर 51 kg लड्डू बून्दी का भोग लगाया एंव क्षेत्र में घर-घर और दुकानों पर जाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया। तत्पश्चात चौक बाजार में निवास कर रहे कार सेवक एवं मंदिर निर्माण आन्दोलन के प्रमुख आन्दोलनकारी रहे स्व० श्री उमेश श्रीवास्तव जी के निवास स्थान पर जाकर उनकी पत्नी को सम्मानपूर्वक प्रसाद भेट किया।
जिसे लेकर वह भावुक और भाव विभोर हो गयी। पूजा-अर्चना, अभिषेक का कार्य पं० अर्चित पटुवर के द्वारा, अंकुर पालीवाल के संयोजन में संपन्न हुआ।
पूजा-अर्चना में हरिश क्वातडा, डा० राजेन्द् सैनी, शेखर श्रोत्रिय, नरेश गर्ग, विनोद जयवाल, राजीव पालीवाल, धीरज पालीवाल, बानी, निकुंज खेवडीयां, शिवम् अंगारसोढीयें,
कपिल अग्रवाल, विकास पालीवाल, गौरव पालीवाल, आनन्द मेहता, प्रदीप जयवाल, विभू धीमान, अभिषेक मिश्रा, अभिनव मिश्रा, अनुज कर्णवाल, अमित कर्णवाल, कृष्णा जयवाल, चिरायु पटुवर, मोहित पालीवाल, हिमांशू वर्मा, आशु वर्मा, अमित भारद्वाज, अक्षत गर्ग, सुधीर मिश्रा आदि लोग सम्मिलित रहे।
