हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने अवगत कराया कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग जनपद हरिद्वार में महिला एवं बाल पोषण योजना, मुख्यमंत्री आँचल अमृत योजना एव गेहूँ आधारित पोषाहार कार्यकम (डब्लूबीएनपी) आदि योजना के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले राशन सामग्री महिला एवं बाल पोषण योजनान्तर्गत अंडा, केला, चिप्स एवं खजूर, ऑचल अमृत योजनान्मर्गत दुग्ध चूर्ण एवं गेहूँ आधारित पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत गेहूँ एवं चावल की मात्रा एवं एवं गुणवत्ता में आ रही शिकायतों के फलस्वरूप जनपद के 22 अधिकारियों को जनपद के सैक्टरों में वितरण होने वाले राशन की मात्रा एवं गुणवत्ता की जॉच के लिए जॉच अधिकारी नामित किया गया है।

उन्होंने सम्बन्धित सी०डी०पी०ओ० को निर्देशित किया जाता है कि वह सैक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने से पूर्व उसकी सूचना जॉच हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही सम्बन्धित नामित अधिकारी सैक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने पर एवं राशन वितरण के दौरान उसकी मात्रा एवं गुणवत्ता की रेंडमली जॉच करेंगे साथ ही सैक्टर स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जाँच करते हुए रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने के सख्त निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *