देहरादून। भराड़ीसैंण में शुरु हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के दृष्टिगत पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल एंव पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा विधानसभा सत्र में ड्यूटीरत पुलिस बल की ब्रीफिंग ली गयी। इस ब्रीफिंग का उद्देश्य विधानसभा सत्र के बीच सुरक्षा उपायों को स्पष्ट करना और सुरक्षा बलों की जिम्मेदारियों को जानना था। अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का पालन करें और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए चैकस रहें। उन्होंने सुरक्षा के नजरिए से संभावित चुनौतियों पर भी चर्चा की और सभी संबंधित अधिकारियों को सुनिश्चित किया कि वे पूरी तत्परता के साथ तैनात रहें। इस प्रकार की ब्रीफिंग से यह संकेत मिलता है कि शासन-प्रशासन आगामी सत्र को सुचारूपूर्वक और सुरक्षित तरीके से संचालित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
सम्पूर्ण सत्र के दौरान सुरक्षा-प्रबंधों एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उच्चाधिकारियों द्वारा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को दिशा-निर्देश निर्गत दिये गये। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त किये गये पुलिस बल से सामंजस्य स्थापित कर उन्हें ड्यूटी के सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर लें तथा किसी भी घटना के घटित होने पर उसकी तत्काल वीडियोग्राफीध्फोटोग्राफी करना सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें, आपके व्यवहार में शिष्टाचार और सम्मान जरूरी है, याद रखें, आप कानून के प्रतिनिधि हैं और आपके कार्यों का प्रभाव समाज पर पडता है। किसी भी पुलिसकर्मी के गलत आचरण के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी।
विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी कर्मचारीगण सभी व्यक्तियों की पूरी तरह से जाँच कर लें। किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील पदार्थ या संदिग्ध वस्तुओं को विधानसभा भवन के अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। केवल अधिकृत व्यक्तियों, पासधारकों व उनके वाहनों को ही विधानसभा परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। विधान सभा के बाहर रूट ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि विधान सभा में होने वाली गतिविधियों में कोई बाधा न आए और यातायात सुचारू बना रहें, बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी, कर्मचारी जूलूस, धरना प्रदर्शन के दौरान सतर्क रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंच पाए। समस्त पुलिस बल को हेलमेट, डंडा, बॉडी प्रोटेक्टर आदि आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ ड्यूटी पर नियुक्त रहने हेतु निर्देशित किया गया।
विधानसभा भवन के आस-पास स्थित टावरों, पानी की टंकियों व टेलीफोन टावरों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए है कि इनमें पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाए, ताकि कोई व्यक्ति इन संरचनाओं पर चढ़कर किसी प्रकार का उपद्रव न कर सके। विधानसभा भवन के आस-पास के क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करें ताकि विधानसभा सत्र का शांतिपूर्ण ढ़ग से चल सकें। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा उपस्थित अधिकारियों को विधानसभा सत्र के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक संवेदनशील ड्यूटी है जिसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक और शारीरिक रूप से अलर्ट रहना आवश्यक है, प्रत्येक अधिकारी को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता से कर सकें तथा विधानसभा सत्र शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। उन्होंने अभिसूचना इकाई को महत्वपूर्ण सूचनाओं का संकलन करने और समय पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने के लिए निर्देशित किया।
ब्रीफिंग के पश्चात विधानसभा सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद करने के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र एंव पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा विधानसभा भवन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। विभिन्न ड्यूटी पॉइंट्स पर तैनात पुलिस बल को उनके दायित्वों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। सभी कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएँगे कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए और विधानसभा सत्र शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें। अपर पुलिस अधीक्षक-04, पुलिस उपाधीक्षक-14, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष-27, उपनिरीक्षक-35, महिला उपनिरीक्षक-16, अपर उपनिरीक्षक-31, मुख्य आरक्षी-92, आरक्षी- 291, महिला आरक्षी-40, यातायात निरीक्षक-01, यातायात उपनिरीक्षक-05, यातायात मुख्य आरक्षी-12, यातायात आरक्षी-31, पीएसी-05 कंपनी, 01 प्लाटून व डेढ़ सेक्शन व फायर यूनिट-09।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *