हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति रजि० ज्वालापुर के 77 वे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ हुआ। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि समाजसेवी पंकज शर्मा कनखल के द्वारा किया गया। वही ध्वजारोहण से पूर्व श्री रामलीला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार पुरानी घास मंडी स्थित श्री उदेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक रूप से एकत्रित हुए और महादेव की पूजा अर्चना कर धूमधाम के साथ ध्वजारोहण यात्रा का शुभारंभ किया। ध्वज यात्रा बैंड-बाजो के साथ मुख्य बाजार से होते हुए सीधे चौक बाजार श्री रामलीला समिति कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जहां पर विद्वान आचार्य पंडित हरिओम जयवाल शास्त्री के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज दलाल, राहुल दलाल के हाथों श्री गणेश पूजन कराकर विधिवत ध्वजारोहण कराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात चौक बाजार श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ एवं संयोजक सुबोध बंसल ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर का 77 वा वार्षिकोत्सव 17 सितंबर से 17 अक्टूबर 2024 तक धूमधाम के साथ मनाने जा रहा है। इस बार श्री राम लीला का मंचन अनुभवी कलाकारों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में किया जाएगा। वही विगत वर्षों की गति इस वर्ष विजयदशमी रावण पुतला दहन का कार्यक्रम शनिवार 12 अक्टूबर 2024 को विराट दशहरा महापर्व के रूप में गंग नहर पुल जटवाड़ा ज्वालापुर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें रावण पुतला दहन से पूर्व विशाल मंच से मनोरंजन कलाकारों द्वारा बेहद मनोरंजक व गीत संगीत के आकर्षक कार्यक्रम बाहर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। वही इससे पूर्व रामलीला मंचन कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत 26 सितंबर गुरुवार को मुख्य अतिथि के द्वारा रंगमंच उद्घाटन कार्यक्रम के साथ की जाएगी। जिसमें श्रवण कुमार लीला एवं कैलाश लीला का अनुभवी कलाकारों द्वारा भव्य मंचन किया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि पंकज दलाल, राहुल दलाल का श्री रामलीला समिति के पदाधिकारीयों द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत सत्कार करने वालों में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया, संयोजक सुबोध बंसल, सिद्धांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवम बंसल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वर चंद जैन, उपाध्यक्ष शांतनु सिखौला, चंद्र मोहन विद्याकुल, नीरज मंगल, रमन पटुवर, मीडिया प्रभारी सुनील मिश्रा, मंत्री संजय बेगमपुरिया, बक्शी चौहान, संजय गोयल, आशीष अल्हड, उप मंत्री लव चौहान, शिवम मिश्रा, प्रत्यूष आत्रेय, विभोर बेगमपुरिया, व्यवस्थापक गजेंद्र वर्मा, रामकुमार, प्रिंस कीर्तिपाल, सहसंयोजक सागर वशिष्ठ, शिवांश शर्मा, संगीत निर्देशक शशिकांत मौलातिए, कौशल मास्टर, प्रभु दयाल, संजय, वेशभूषा प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा, पवन, मंच संचालन विजय गुप्ता, दृश्य निर्माता मनोज चौहान, वीरेंद्र कुमार झा, डायरेक्टर सुधीर शर्मा, डॉ. अनिल कुमार, प्रशांत चौहान, समाजसेवी चरणजीत पाहवा, व्यापारी नेता ओम प्रकाश पाहवा, नारायण झा, कमल तनेजा, प्रदीप मेहता, संजय गुप्ता, विवेक गोयल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *