हरिद्वार पुलिस

सीजन यात्रा व वीकेंड को लेकर हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर

ट्रैफिक जाम से निजात दिलाएगा हरिद्वार पुलिस का सॉलिड प्लान

हरिद्वार पुलिस की वाहन मालिकों से अपील, सड़क किनारे खड़े न करें वाहन

No Parking जोन में खड़े वाहनों के विरुद्ध टोइंग, क्लैंपिंग व एमवी एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई

यात्रा सीजन व वीकेंड पर बढ़ रहे यातायात को व्यवस्थित करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के आदेश के क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देशन में यातायात पुलिस व सीपीयू द्वारा कल दिनांक24/03/25 से “No Parking” अभियान चलाया जाएगा।

हरिद्वार पुलिस हरिद्वार आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत करती है साथ ही यात्रियों व स्थानीय जनता से अपील करती है कि अपने वाहनो को निर्धारित पार्किंगों में ही पार्क करें।

हरिद्वार पुलिस द्वारा सड़क किनारे या नो पार्किंग में खड़े किए वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर टोइंग, क्लैंपिंग, ऑनलाइन चालान, RLVD व एमवी एक्ट के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *