*कोतवाली ज्वालापुर*

*कल हुई सराय क्षेत्र में फायरिंग की घटना पर हरिद्वार पुलिस का एक्शन*

*02 छुटभैये धरे, बाकी भी जल्द आएंगे कानून की छतरी के नीचे*

*फिलहाल एक तमंचा और खोखा कारतूस बरामद, पड़ताल है जारी*

*ट्रांसपोर्ट नगर सराय में भिड़े थे दो गुट, लाठी डंन्डे /सरिया चलने के साथ ही चले थे कारतूस*

*पुरानी रंजिश में खोया आपा, अब कानून सिखाएगा मर्यादा*

दिनांक 10/05/2025 थाना ज्वालापुर पर एमडीटी के जरिए खबर मिली कि ट्रांसपोर्ट नगर सराय में फायरिंग हुई हो रही है। सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाल के निर्देश पर फोर्स मौके पर पहुंचा तो लोगों की भगदड़ दिखी।

भागते दिखे दो युवकों से पूछताछ करने पर पता चला कि इनके ग्रुप के वंश सैनी का किसी सावन भास्कर नामक व्यक्ति जो जमालपुर थाना कनखल का रहने वाला है से झगड़ा हो गया था। सही मौका देख दोनों ग्रुपों की तरफ से आठ-आठ दस-दस लड़कों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे पर जान से करने की नीयत से पहले लाठी डंन्डे और सरिया से मारपीट की और फिर एक दूसरे पर फायरिंग की।

युवकों के कब्जे से तमंचा और खोखा कारतूस बरामद होने पर दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 225/2025 धारा 3(5)191 (2)191(3)190 109 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया।

अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु अलग से टीमें गठित की गई हैं। घरों व संभावित ठिकानो पर लगातार दबिश देकर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं

*पकड़े गए युवक-*

1-महेश पुत्र मनोज निवासी सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

2- रंजीत पुत्र रामलाल निवासी उपरोक्त उम्र 23

*बरामदगी-*

1- 315 बोर देशी तमंचा- 01

2- खोखा राउंड- 01

*पुलिस टीम-*

1-अ.उ.नि. प्रताप दत्त शर्मा

2-हे.का.हिमेश चन्द्र

3-का. दिनेश कुमार

4-का. प्रमोदपुरोहित

5-का. रवि कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed