*एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार*

*कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में सतर्क निगरानी और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण*

*दो माह से लापता नाबालिग बालिका को सीतापुर उत्तर प्रदेश पुलिस किया सुपुर्द*

*लगातार मानवीय कार्य कर संवेदनाओं का परिचय देती हरिद्वार पुलिस*

*पुलिस सिर्फ कानून नहीं, एक संवेदना भी है…*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल (IPS) के निर्देशन में AHTU टीम द्वारा दो उल्लेखनीय कार्रवाइयाँ की गईं जिन्होंने पुलिस के मानवीय चेहरे को उजागर किया।

🔴 AHTU हरिद्वार द्वारा 02/06/2025 को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका (काल्पनिक नाम रेशमा उर्फ आसमा) को रेस्क्यू किया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में बालिका ने अपने घर के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी जिस कारण बालिका को बाल कल्याण समिति (CWC) के आदेशानुसार आश्रय गृह में संरक्षण दिया गया।

लगातार प्रयासों के उपरांत थाना रेउवा, जनपद सीतापुर (उ.प्र.) में उक्त बालिका के संबंध में दर्ज गुमशुदगी की पुष्टि हुई। 13/06/2025 को सीतापुर से विवेचक और परिजन हरिद्वार पहुंचे जहां CWC के निर्देश पर बालिका को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।

परिजनों से मिलते ही बालिका और परिवार भावुक हो गए और पुलिस टीम के सदस्य भी इस मानवीय पल में अपने आंसू न रोक सके। परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस व AHTU की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।

🔴 दिनांक 13.06.2025 को AHTU हरिद्वार द्वारा RPF / GRP हरिद्वार के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन पर एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

इस दौरान अंबाला शहर पंजाब से भागकर आए 07 नाबालिग लड़कों को रेस्क्यू किया गया।पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे सभी दोस्त हैं और घर से बिना बताए हरिद्वार घूमने आ गए थे। सभी को CWC के आदेशानुसार सुरक्षित आश्रय गृह भेजा गया है और परिजनों की तलाश जारी है।

*AHTU टीम*

1. ASI देवेन्द्र कुमार

2. ⁠हेका0 राकेश कुमार

3. म0 हेका0 बीना गोदियाल

4. का0 जयराज भंडारी

5. का0 दीपक चन्द

6. का0 दीपक डबराल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed