हरिद्वार। श्री गंगा सभा के गंगा सेवक दल द्वारा रविवार की सुबह विष्णु घाट से गौ घाट पुल तक गंगा घाट स्वच्छता अभियान चलाया गया। श्री गंगा सभा (रजि०) के गंगा सेवा दल द्वारा हरिद्वार के विष्णु घाट पुल से गऊघाट पुल के मध्य पूरे गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागृत किया गया।
इस अवसर पर सचिव उज्जवल पंडित ने कहा कि आज जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम लला का 155 देशों के जल द्वारा अभिषेक किया जा रहा है। वह सीधे इस बात का संदेश है कि हम भारतवासी भारत ही नहीं, अपितु विश्व भर में बहने वाली प्रत्येक नदी को पवित्र नदी मानते और सभी में गंगा जैसी आस्था रखते हैं। आज का दिन भारत के लिए बड़ी उपलब्धि भरा है। हम भाग्यशाली हैं कि जिस गंगा के नाम को पाने के लिए विश्वभर की नदियां या वहां के निवासी लालायित रहते हैं। ऐसी पतित पावनी गंगा मां हमारे क्षेत्र से बहती है और ऐसे में गंगा को स्वच्छ, निर्मल रखना, वहां के घाटों पर साफ-सफाई रखना यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है। आज कार्यक्रम भले ही अयोध्या में हो रहा हो लेकिन विश्वभर का आकर्षण का केंद्र अब हमारी गंगा नदी बन जाएगी। अब हमारी जिम्मेदारी बन गई है कि प्रधानमंत्री जी के विश्वास को कायम रखते हुए भारत को विश्व गुरु के शिखर तक ले जाने में यह अभियान बड़ी भूमिका साबित करेगा। गंगा घाट स्वच्छता अभियान में पं. अनिल कुमार कौशिक, पुनीत झा, वैभव भक्त, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि, संभव झा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *