हरिद्वार। हरिद्वार की सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था आत्मचिंतनम् परिवार की ओर से दूसरे दिन भी पर्यावरण की दिशा में कार्य करते हुए 101 वृक्ष लगाने का संकल्प कार्य अनवरत जारी रहा। शिव मंदिर बैरियर न० 5 धीरवाली ज्वालापुर में हरिद्वार नगर निगम के प्रथम महापौर मनोज गर्ग के कर कमलों द्वारा 5 पेड़ जामुन और नीम के लगाये गयें। जिसमें 2 वृक्ष आलोक चौहान, 2 वृक्ष मृदुल किशोर, 1 वृक्ष आशु वर्मा द्वारा संस्था को भेंट कर रोपीत करवायें गयें। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने पर्यावरण को हरा-भरा बनाने की दिशा में क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने का आह्वान किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में आत्मचिंतनम् परिवार की ओर से सचिव अंकुर पालीवाल, कोषाध्यक्ष अभिनंदन गुप्ता, आलोक चौहान, मृदुल किशोर शर्मा, भगत सिंह, मनोज शर्मा, राजवीर चौहान, के० एल० बागड़ी, अनिल कौशिक, आयुष राही, सौरभ सक्सेना, अंकीत शर्मा, राहुल गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहें।
