हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के साथ कुम्भ स्नान पर्वो तथा कांवड़ में श्रद्धालुओं की संख्या, कनखल वाले क्षेत्र, सती कुण्ड, दक्ष मन्दिर, रोड़ी वेलवाला क्षेत्र, हाईवे का किस तरह से बेहतर उपयोग किया जा सकता है, आस्था पथ, म्युजियम की स्थापना, तेज चलने वाले वाहनों के लिये अलग से आउटर रिंग रोड का निर्माण, मंशादेवी पहाड़ी का ट्रीटमंेट, हिलबाईपास की मरम्मत, आस्था वाले केन्द्रों के आसपास जुटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुये उस अनुसार सुविधायें विकसित करना आदि विभिन्न पहलुओं पर हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना में चयनित कंसलटेंट फर्म के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर एसडीएम श्री अजय बीर सिंह, श्री विकास सहित हरिद्वार पुनर्विकास परियोजना के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed