हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने सोमवार को हरिद्वार संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से संक्षिप्त मुलाकात कर उन्हें जनहित में ज्ञापन देते हुए महत्वपूर्ण मांगों को जल्द पूरा किये जाने की मांग की। सीएम को दिये ज्ञापन में डॉ. मनु शिवपुरी ने ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर चर्चा करते हुए बताया कि हरिद्वार में छात्रों एवं आमजन हेतु कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट उपलब्ध नहीं है, जिससे विकट समस्या का सामना करना पड़ता है। जिस कारण ट्रैफिक जाम की भी समस्या हर वक्त बढ़ रही है और बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं भी आए दिन घटित हो रही है। अतः देहरादून की तर्ज पर हरिद्वार में भी इलेक्ट्रिक सिटी बस का शीघ्र संचालन किया जाए। इलेक्ट्रिक बस संचालन से माता-पिता को भी सहायता मिलेगी। जो आर्थिक तंगी के कारण भी स्कूली ट्रांसपोर्ट हायर नहीं कर पाते। वहीं इससे जाम एवं दुर्घटना की समस्या भी हल होगी। हरिद्वार से देहरादून दैनिक आने-जाने वाले नौकरीपेशा कर्मियों एवं चिकित्सा हेतु जाने वाले मरीज के लिए शटल लोकल ट्रेन चलाई जानी बेहद आवश्यक है। बद्री-केदार हमारे चारों धामों पर सिंथेटिक सामान से बने भगवान के वस्त्र एवं प्लास्टिक का सामान पूर्णतया प्रतिबंधित हो, उसके स्थान पर पूर्णतया सूती पर्यावरण फ्रेंडली हो। सभी हाईवे पर बिकने वाले जूस, फास्ट-फूड अन्य कुछ भी प्लास्टिक से निर्मित सामान मिलने पर उनका चालान किया जाए। यह व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस को सौंपी जाए, गंदगी फैलाने वाले पर भी दंड हो। उत्तराखंड में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री के प्रति सतर्कता को बढ़ाया जाए, जैसी अन्य महत्वपूर्ण बातों को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। जिसको माननीय मुख्यमंत्री ने शीघ्र पूरा किए जाने की बात कही। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ. मनु के साथ एडवोकेट अर्क शर्मा, संजीव बालियान, नीतीश कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed