पिथौरागढ। डिग्री कॉलेज के पास निर्माणाधीन चिल्ड्रन पार्क, मेडिटेशन एरिया, ओपन जिम आदि निर्माणाधीन कार्यों का जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान डिग्री कॉलेज के पास चिल्ड्रन पार्क, मेडिटेशन एरिया, व ओपन जिम के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी को निर्देश दिए कि वे पार्क से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक करते हुए शेष कार्यों मे तेज़ी लाते हुए पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण मे आरडब्लूडी अधिशासी अभियंता पंकज कुमार,सहायक अभियंता दीपक कुमार व सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।