हरिद्वार ।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से समाधान किया जाये। समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करना सुनिश्चित करें।

क्षेत्रीय प्रबन्धक ने सिडकुल में नये उद्योगों की स्थापना हेतु भूमि उपलब्ध न होने के कारण नये प्रस्तावित उद्योगों की स्थापना नहीं हो पा रही है, सिडकुल के द्वारा जनपद में नया औद्यौगिक आस्थान क्षेत्र डेवलन किया जाना आवश्यक हो गया है के सम्बंध में भूमि मिलने के उपरांत ही कार्य शुरू किया जाए तथा टेंडर प्रक्रिया विचाराधीन है।

उन्होंने सिडकुल क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती न करने तथा विद्युत कटौती से पूर्व समय से सूचना उद्योग समूहों तक उपलब्ध कराने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने विद्युत स्टेशन की क्षमता बढ़ाने हेतु कार्यवाही करने निर्देश सम्बन्धित सम्बन्धित अभियन्ताओं को दिये। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र रायपुर लकेश्वरी में स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। सिडकुल स्थित सिक्योरिटी गार्ड की संख्या बढ़ाये जाने पर होमगार्ड तथा पीआरडी की तैनाती के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।

जिलाधिकारी ने सिडकुल मेंटीनेन्स चार्जेज़ निस्तारण हेतु सिडकुल मेंटीनेन्स कमेटी की नियमित बैठकें आयोजित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने उपलब्ध बजट के आधार पर सड़कों की मरम्मत करने तथा आवश्यकतानुसार बजट की मांग करने एवं रोड निर्माण प्रस्ताव शासन में प्रेषित करने के निर्देश आरएम सिडकुल को दिये। इसके साथ ही विभिन्न विषयों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

उन्होंने बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन निर्मण के सम्बंध में जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने के सम्बंध में अवगत कराया कि शासन स्तर पर लम्बित है जिलाधिकारी ने पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिडकुल में कोई भी विद्युत पोल क्षतिग्रस्त न होने का सर्टिफिकेट देने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल को दिये। उन्होंने इब्राहीमपुर बालाजी मन्दिर के पास उद्योगों के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन शिफ्ट करने हेतु पिटकुल से पत्राचार करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एसडीएम भगवानपुर जितेंद्र कुमार, एएसपी सदर वरुण चौधरी, महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, तहसीलदार प्रियंका रानी, एसएनए रविंद्र कुमार दयाल, सीएसआई नगर निगम सुनीत कुमार, हरेन्द्र गर्ग अध्यक्ष सिडकुल मैनुफैकचरिंग एसोशिएशन, केतन भारद्वाज अध्यक्ष रूड़की, सुनील पाण्डे अध्यक्ष बहादराबाद, मनोज भारद्वार इंडस्ट्रियल ऐरिया एसोशिएशन सहित अग्निशमन के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *