पिथौरागढ। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सभी सहायक प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगाने, एसटीपी तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट के अलाव विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल नोटिस जारी करते कार्यवाई करना भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकाय,पंचायत,उप जिलाधिकारियो एवं खण्ड विकास अधिकारिंयो को निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रातर्गत साफ सफाई फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। मानसून के दौरान डेंगू आदि का भी खतरा बढ़ जाता है इसलिए संबंधित अधिकारी क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण के साथ ही कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव करते हुए साफ सफाई पर स्वच्छता अभियान चलाकर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने आईटीबीपी एवं सीमा पुलिस बल के अधिकारियों से एसटीपी टैंक तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए इसके अलाव   उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है कि वर्षा काल समाप्ति की ओर है इसलिए वृक्षारोपण का जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है वे युद्ध स्तर पर लक्ष्य को पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एए ओ चंदन सिंह बोहरा ए ए ओ सुखबीर सिंह सी एम एम महेंद्र बिष्ट कंप्यूटर ऑपरेटर मनरेगा मनोज कापड़ी ए ई प्रदीप सिंह एडीपीआरओ गंगा वल्दिया एस आई प्रशांत सिंह एस आई दीपक आई टी बी पी एच सी चंद्र प्रकाश एसीएमओ डॉ मदन बोनाल के अलावा उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *