हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार को ज्वालापुर पांडे वाला स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गोगामाडी मंदिर परिसर में सिद्ध पीठ बाबा फौलाद गिरी जी महाराज मंदिर का नए सिरे से भव्य सौंदर्यकरण कराए जाने पर ज्वालापुर निवासी समाजसेवी अशोक शर्मा का धड़ा पंचायत फिराहेडियान कमेटी की ओर से आभार प्रकट करते हुए श्री शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। वहीं स्वागत कार्यक्रम से पूर्व बाबा फौलाद गिरी जी महाराज की समाजसेवी अशोक शर्मा ने धड़ा पंचायत कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर विधिवत पूजा अर्चना की एवं भंडारे का आयोजन कर भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में धड़ा पंचायत फिराहडियान कमेटी के अध्यक्ष पंडित उमाशंकर वशिष्ठ, मंत्री सचिन कौशिक, कोषाध्यक्ष अनिल कौशिक, सुधीश श्रोत्रिय, विपुल शर्मा, उमेश कौशिक, प्रदीप निगारे, वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीकांत वशिष्ठ, मोनू विद्याकुल, राजा शर्मा, निशांत विद्याकुल आदि लोग उपस्थित रहे।