हरिद्वार। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एल. शाह ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ गत दिवस देर सांय कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में बैठक ली। उन्होंने ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत 20 अगस्त से निर्वाचक नामावली का घर-घर सत्यापन, मतदेय स्थलों, अनुभागों (ग्राम, गली-मुहल्लों, वार्ड आदि) का पुनर्निर्धारण/पुनर्सीमांकन/ पुनर्व्यवस्थापन तथा वर्तमान निर्वाचक नामावली में विभिन्न प्रकार की लॉजिकल त्रुटियों को ठीक करना आदि कार्य किया जा रहा है, ताकि आलेख्य निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित तैयार किया जा सके।

उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के अन्तर्गत बीएलओ के माध्यम से घर-घर सत्यापन का कार्य, मतदाता सूची/ईपीआईसी में विसंगतियों को दूर करना, मतदेय स्थलों, अनुभागों का पुनर्निधारण का कार्य एवं कन्ट्रोल टेबल को अद्यतन का कार्य 18 अक्टूबर 2024 तक, एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024, दावे/आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर, विशेष अभियान की तिथियां 09-10 नवंबर व 23-24 नवंबर, दावे निस्तारण की तिथि 24 दिसंबर तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

बैठक में बीजेपी से बिंदर पाल सीपीआई (एम) से राजीव गर्ग बीएसपी से विकेष कुमार निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी अजय वीर सिंह, सहायक रजिस्ट्रकरण निर्वाचक अधिकारी, प्रियंका रानी, सहा. जिला निर्वाचक अधिकारी अरूणेश पैन्यूली, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र सिंह अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उदयवीर सिंह बड्थ्वाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *