हरिद्वार। सूखी नदी, भूपतवाला स्थित रामानुज कोट के पीठाधीश्वर बैकुंठ वासी जगद्गुरु- रामानुजाचार्य त्रिदंडी स्वामी श्री शेषनारायणाचार्य, जीयर महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर हरिद्वार के गणमान्य संत- महंतों, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक हस्तियों ने पहुंचकर अपनी श्रंद्धाजलि दी।

रविवार को रामानुज कोट आश्रम में स्वामी शेष नारायणाचार्य के उत्तराधिकारी डॉ स्वामी मोदनारायणाचार्य के सानिध्य में श्रद्धांजलि सभा एवं षोडषी भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बाबा बलराम दास हठयोगी ने कहा कि बैकुंठ वासी जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी शेष नारायणाचार्य त्याग और तपस्या की प्रतिमुर्ति थे।उन्होंने अपना जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित कर दिया। महंत ऋषिश्वरानंद ने कहा कि सरल स्वभाव के स्वामी शेष नारायणाचार्य महाराज सदैव ईश्वर भक्ति में लीन रहने वाले संत थे। पार्षद अनिरूद्ध भाटी महान संतों को श्रद्धांजलि देने का सौभाग्य भी सौभाग्यशाली लोगों को मिलता है। भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि ने भटके हुए लोगों को सद्मार्ग पर ले जाने के लिए ही महापुरुषों का जन्म होता है। स्वामी शेष नारायणाचार्य उन्हीं संतों में से एक संत थे। स्वामी शेष नारायणाचार्य को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में सोनीपत, हरियाणा के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, महंत शुभम गिरी, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, चिन्नास्वामी, बृजभूषण विद्यार्थी, मुकुल नारायण झा, धीरज झा सहित अन्य लोगों ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ स्वामी मोदनारायणाचार्य ने सभी अतिथियों को उचित सम्मान और सत्कार कर विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *