-12 सितंबर को हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर विधायक मदन कौशिक रहेंगे विशिष्ट अतिथि
-पंडित दीनदयाल शास्त्री सत्यपाल कुमार मेमोरियल ट्रस्ट ज्वालापुर इंटर कॉलेज में होगा दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी,जागरूकता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
हरिद्वार। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय (केंद्रीय संचार ब्यूरो ) की प्रादेशिक शाखा देहरादून के तत्वाधान में 12 और 13 सितंबर से दो दिवसीय दृश्य चित्र प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है, जिसका शुभारंभ हरिद्वार के सांसद एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त जानकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय देहरादून के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस नयाल एवं जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार अहमद नदीम ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रेस क्लब में प्रदान की। उन्होंने बताया कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार केंद्र संचार ब्यूरो सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। दूरदर्शन, आकाशवाणी तथा विभिन्न संचार के माध्यमों के द्वारा सरकार की योजनाओं उपलब्धियां और जन जागरूकता के कार्यक्रमों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों रैलीयों, चित्र, प्रदर्शनियों आदि के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। हरिद्वार में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत चल रहे पोषण पखवाड़े के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन होगा, जिसमें सभी जांच और स्वास्थ्य जांच निशुल्क की जाएगी। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पोषण आहार के विषय में जानकारी देगी। साथ ही सरकारी योजनाओं के विषय में भी जानकारियां दी जाएगी। यह कार्यक्रम 12 और 13 सितंबर को आयोजित होगा। प्रेस वार्ता में केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक शाखा देहरादून से आजाद सिंह राणा, बख्तावर सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत उपस्थित रहे।