विकास खण्ड नारसन में यू जी बी मंगलोर बैंक द्वारा सीसीएल कैंप का आयोजन किया गया जिस मे बैंक से मैनेजर श्री मनदीप , जी एम श्री मती अमिता रतूड़ी, ए जी एम श्री मती प्रतिभा पंत, आर एम श्री कमल द्वारा प्रतिभाग किया गया और ब्लॉक से ब्लॉक मिशन प्रबंधक प्रशांत सिंह , एरिया कोऑर्डिनेटर सलमान ,बैंक सखी ममता ,सुनील ,सोनिया द्वारा प्रतिभाग किया गया, सीसीएल कैंप में 42 एस एच जी कि महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया सभी एसएचजी के सीसीएल दस्तावेज चेक किए गए और दस्तावेज चेक कर 32 फाइल सैंक्शन कि गई धन राशी 48 लाख रुपए के लोन सेंशन किए गए और 21 फाइल डिसबर्स की गई जिसकी धन राशी 31 लाख 50 हजार रुपए और 21 फाइल एक सप्ताह के अन्दर डिसबर्स करने को कहा गया कैंप में सभी समूह की महिलाओं का जलपान का प्रबंध बैंक के द्वारा किया गया कैंप में बैंक मित्र के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसके द्वारा लोन अकाउंट ओपन किए गए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *