पिथौरागढ़। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया है कि वर्ष 2019 में त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन पश्चात कुछ नये नगरीय निकायों के गठन अथवा सीमा विस्तार के कारण कुछ ग्राम पंचायत क्षेत्र नगरीय निकायों में सम्मिलित किए गए हैं। इसी प्रकार वर्ष 2019 में ग्राम पंचायतों के पुर्नगठन के फलस्वरुप कतिपय नई ग्राम पंचायतें भी गठित की गई हैं। कतिपय ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने एंव कतिपय ग्राम पंचायतों के अस्तित्व में आने के कारण कुछ क्षेत्र पंचायतों एंव जिला पंचायतों में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं जिन्हें पुनः व्यवस्थित किया जाना आवश्यक हो गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन से पूर्व इस प्रकार की विसंगतियों का निराकरण किये जाने तथा जहां-जहां परिसीमन किये जाने की आवश्यकता हो, के द्वारा निर्देश प्रसारित कर क्षेत्र पंचायतों एंव जिला पंचायतों के परिसीमन हेतु समय सारिणी निर्धारित की गयी है। जिसमे क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के पुर्नपरिसीमन हेतु प्रस्तावों की तैयारी दिनाँक 13.09.2024 से 17.09.2024 तक,18.09.2024 प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची का अनन्तिम प्रकाशन, 19.09.2024 से 23.09.2024 तक प्रस्तावों पर अपत्तियाँ आमन्त्रित करना,24.09.2024 से 25.09.2024 तक आपत्तियों का निस्तारण,अंतिम प्रकाशन 26.09.2024, क्षेत्र पंचायतों / जिला पंचायतों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचियों निदेशालय में उपलब्ध कराया जाना 27.09.2024 तक निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया है कि जिन क्षेत्र पंचायतों एंव जिला पंचायतों के परिसीमन में विसंगतियां है वे शासनादेशानुसार निर्धारित समय सारणी के अनुसार दिनांक 13.09.2024 से 17.09.2024 तक उक्त के सम्बन्ध में प्रस्ताव खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला पंचायतराज अधिकारी, कार्यालय, पिथौरागढ़ को उपलब्ध कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *