बिजनौर। मेरठ के गंगानगर थानाक्षेत्र निवासी अम्बर दीक्षित बिजनौर जिला न्यायलय में स्थायी लोक अदालत के न्यायिक अधिकारी सदस्य के रूप में हुए चयनित। अम्बर दीक्षित को न्यायिक सदस्य नियुक्त होने पर शहर के गणमान्य लोगो ने बधाई प्रेषित की। स्थायी लोक अदालत में लोक उपयोगी मामलो की सुनवाई होती है। यह त्रीसदस्यीय न्यायलय होता है जिसमें एक चेयरमैन व दो सदस्य न्यायिक अधिकारी के रूप में मामलो की सुनवाई कर फैसला सुनाते है।