हरिद्वार। PNBIANS क्लब, हरिद्वार का एक और यादगार, शानदार, जोरदार कार्यक्रम आयोजित हुआ। हमारे क्लब की शान श्री राजेन्द्र भाटिया जी के उप- महाप्रबंधक के पद पर प्रोन्नति एवं गाजियाबाद जैसे प्रतिष्ठित चुनौतीपूर्ण मण्डल के मण्डल प्रमुख के रुप में स्थानांतरण होने पर रविवार की शाम उनका अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। सभी मित्रों ने अपने परिवार सहित इस आयोजन में भाग लिया।
प्रारम्भ में सभी महिला शक्ति ने श्रीमति भाटिया का एवं सभी मित्रों ने श्री भाटिया जी का पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से स्वागत किया।
उनको एक उपहार यादगार के रुप में देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात श्री अनिल झा, श्री एस के गुप्ता, श्री विनय सक्सेना आदि ने अपनी शेरो शायरी से श्री भाटिया जी का अभिनंदन किया। श्री राज कुमार शर्मा एवं श्रीमति सुमन भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का बड़े प्रभावी मनमोहक अंदाज में संचालन किया।
श्री अनिल झा, श्री राजन भारद्वाज, श्रीमति सुमन भारद्वाज, श्रीमति रविन्द्र कौर, श्री प्रदीप गुप्ता, श्री विनय सक्सेना आदि ने अपने मधुर गीतों से आयोजन में चार चांद लगा दिए।
श्री हरमिंदर जी के चुटकुलों ने एवं सभी साथियों की चुलबुली चुहलबाजियो ने कार्यक्रम में खुशनुमा रंग भर दिया। सभी ने मिलजुल कर DJ पर डांस का आनंद उठाया।
आयोजन इतना सफल और आनंददायक था कि कब समय बीत गया पता ही नहीं चला। कार्यक्रम के बीच बीच में स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद भी चलता रहा और अंत में रात्रि भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हाल को गुब्बारों से बहुत ही खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था।
