-लंबित मांगों का निस्तारण नहीं किए जाने तक धरना प्रदर्शन रहेगा जारी

हरिद्वार। जल निगम जल संस्थान संयुक्त मोर्चे का धरना कार्यालय अधिशासी अभियंता अनुरक्षण खंड उत्तराखंड जल संस्थान पंतदीप हरिद्वार में किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता धन सिंह नेगी जनपद संयोजक द्वारा की गई एवं संचालन गैरोला द्वारा किया गया। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित पेयजल एवं सीवरेज कार्यों का निर्माण कार्य उत्तराखंड पेयजल निगम से ना कराकर U U S D A द्वारा कराया जा रहा है और उसका संचालन कार्य भविष्य में उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा ना कराकर यू यू एस डी ए द्वारा अपने हाथों में लिया जा रहा है। उक्त कार्रवाई उत्तर प्रदेश जलापूर्ति एवं संभरण अधिनियम 1975 का स्पष्ट उल्लंघन है। शहरी विकास विभाग द्वारा निर्माण संचालन विशेषज्ञ विभाग उत्तराखंड पेयजल निगम व उत्तराखंड जल संस्थान को खत्म करने की साजिश लगातार की जा रही है। जिसके विरोध में संयुक्त मोर्चे द्वारा पूर्व में 5 जनवरी एवं 11 जनवरी 2024 को धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया था। वही धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में इंजीनियर आर के जैन महाप्रबंधक द्वारा कहा गया कि एक और एकीकरण/राजकीयकारण शासन स्तर से विलंब होने से उत्तराखंड पेयजल विभाग के सभी अधिकारियों कर्मचारियों में निराशा है।

वहीं शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित संस्था यू यू एस डी ए के द्वारा मूल अभियांत्रिकी विभागों के कार्य क्षेत्र में अतिक्रमण किए जाने से सभी कार्मिक अत्यधिक आक्रोश में है। अवगत कराया कि शहरी विकास विभाग के अंतर्गत संचालित यू यू एस डी ए से कराए जा रहे कार्यों के निरीक्षण पर्यवेक्षक हेतु सक्षम व आवश्यक तकनीकी अनुभव युक्त अभियंता तैनात नहीं है। अपितु अन्य विभाग से प्रतिनियुक्ति पर लाये गए अभियंता उक्त संस्था में कार्य कर रहे हैं। उक्त संस्था के अंतर्गत कार्यरत अधिकांश अभियंता उनके द्वारा धारित पद के अनुरूप आवश्यक न्यूनतम तकनीकी अर्हता एवं सीवरेज /पेयजल का अनुभव नहीं रखते हैं। परिणामत: उक्त संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों के गुणवत्ता स्तरीय नहीं पाई गई। जिस कारण निर्माण कार्यों में लापरवाही व तकनीकी अज्ञानता के कारण जहां शासकीय धन की बर्बादी हो रही है। वही नियोजित एवं त्रुटिपूर्ण निर्माण कार्यों के कारण आम जनता को हो रही असुविधा के कारण सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। इंजीनियर यशवीर मल्ल अधीक्षण अभियंता द्वारा बताया गया कि रुड़की क्षेत्र में एडीबी द्वारा 10 पैकेज पर कार्य प्रारंभ करते हुए अपूर्ण छोड़ दिए गए हैं। एडीबी के पास अनुभवी अभियंता भी नहीं है, जिससे कार्यों में विलंब हो रहा है एवं गुणवत्ता नहीं आ रही है। जिसे अन्य वक्ताओं द्वारा एकमत से शासन प्रशासन की कुच्रक नीतियों का विरोध किया गया तथा एकमत में सदन द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया कि जब तक शासन द्वारा एकीकरण, राजकीयकारण एवं लंबित मांगे पूरी नहीं की जाती है, तब तक धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। शासन द्वारा मोर्चे की मांगों का समाधान नहीं किया गया है। अतः विवश होकर मोर्चा दारा एक मत से निम्न कार्यक्रम का निर्णय लिया गया। दिनांक 24 जनवरी 2024 को कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार में जल निगम एवं जल संस्थान के कार्मिकों पेंशनरों द्वारा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक धरना दिया गया। वही दिनांक 25 जनवरी 2024 को जल निगम एवं जल संस्थान के सभी कार्मिक पेंशनरों द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा। जो कि कार्यालय अधिशासी अभियंता निर्माण शाखा उत्तराखंड पेयजल निगम हरिद्वार से प्रारंभ होकर जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के कार्यालय तक जाएगी तथा ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। वही 27 जनवरी 2024 तक मांगों का समाधान न होने पर पूर्णकालिक धरना दिया जाएगा और निर्माण कार्यों का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। पेयजल व्यवस्था बाधित न हो तथा आम जनता को असुविधा न हो, इसके दृष्टिगत संचालन कार्यों को प्रभावित नहीं किया जाएगा। यदि दिनांक 31 जनवरी 2024 तक भी शासन सरकार द्वारा मांगों का समाधान नहीं किया जाता है, तो इन परिस्थितियों में दिनांक 1 फरवरी 2024 को मोर्चे की बैठक की जाएगी, जिसमें पूर्ण कार्य बहिष्कार किए जाने का निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में जल निगम, जल संस्थान संयुक्त मोर्चे के निम्न अधिकारीयों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इंजीनियर मदन सेन, अधिशासी अभियंता सुदामा प्रसाद, धन सिंह नेगी, शलभ मित्तल, अनुराग शर्मा, मदन सिंह, अनूप भंडारी, शीतल सिंह राठौड़, अमित कुमार, वैजयंती, रश्मि, एकता, राजेश नेगी, रघुवीर रावत, शिवांक, मोहित जैन, कंडवाल, नीरज रामपाल, सुरेंद्र, कमल, सतीश, मनीष, नीरज, तरुण, मयंक, विनोद, संजय शर्मा, प्रवीण, गगन, पवन, सिद्धार्थ, मेघराज, मुकेश, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *