****भव्य एवं दिव्य संगीतमयी बाल्मीकिय रामकथा को लेकर बैठक आहूत

हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष एवं श्रीरामकथा आयोजन समिति के सदस्य सीए आशुतोष पांडेय ने कहा कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के उपरांत देशभर में रामराज्य की स्थापना को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। इसकी शुरुआत आगामी जून माह में हरिद्वार में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा के साथ होने जा रही है। इसके बाद संपूर्ण भारतवर्ष में श्री राम कथा का आयोजन कर जन-जन के हृदय में राम राज्य संकल्पना को स्थापित किया जाएगा।

 

 

रामराज्य की संकल्पना को लेकर धर्मनगरी हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में दिनांक 5 जून से 13 जून 2024 तक संगीतमयी श्रीमद् वाल्मीकिय रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा की तैयारियों को लेकर रविवार, 28 अप्रैल 2024 को आयोजक मंडल की बैठक प्रेम नगर आश्रम के गोवर्धन हाॅल में बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कथा संयोजक सुनील सिंह ने कहा कि हरिद्वार वालों का सौभाग्य है कि डॉ रामविलास दास वेदांती महाराज हरिद्वार में संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का गुणगान करने आ रहे हैं। लगातार नौ दिनों तक श्रीराम कथा की अमृत वर्षा होगी। जिसमें श्रद्धालु भक्तगण आस्था एवं पुण्य की डुबकी लगायेंगे। उन्होंने कहा कि कथा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी लोगों को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री रंजीता झा ने कहा कि बड़े आयोजनों में खर्च भी अधिक होता है। ऐसे भी सामर्थ्यवान लोगों को बढ़ चढ़कर सहयोग करना चाहिए।बैठक के दौरान कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं के पंजीकरण फार्म वितरण के साथ अधिक से अधिक महिलाओं का एकत्र करने के विषय पर चर्चा की गई। बैठक के पश्चात सभी पदाधिकारियों को रामकथा के आमंत्रण-पत्र सौंपे गये। अधिक से अधिक लोगों आमंत्रित करने पर जोर दिया गया। बैठक में सीए आशुतोष पाण्डेय, सुनील सिंह, पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, मनोज शुक्ला, राज तिवारी, डा. विशाल गर्ग, रंजीता झा, शिव शंकर पांडे, तरूण कुमार शुक्ल,

किरन सिंह, वरूण कुमार सिंह, शिव शंकर पाण्डेय, चन्द्रमणी राय, सहित बड़ी संख्या में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *