पिथौरागढ़ ।

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी की अध्यक्षता में वन भूमि हस्तांतरण के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

 

बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने लंबित वन भूमि हस्तांतरण प्रकरणों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। डीएम ने बैठक में उपस्थित पीडब्ल्यूडी और पीएमजीएसवाई के अधिकारियों, लोक निर्माण व संबंधित अधिकारियों को वन भूमि हस्तांतरण प्रकरण पर लगी आपत्तियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने साथ ही यह भी कहा कि लैंड ट्रांसफर के प्रपोजल को आगे भेजने से पूर्व उसकी सही प्रकार से जांच कर ली जाए ताकि लैंड ट्रांसफर का कार्य समय से हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में हर गांव के लिए सड़क आवश्यक है, इसलिए सर्वे का कार्य त्रुटि रहित ढंग से किया जाना चाहिए, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि वन विभाग के अंतर्गत वन भूमि हस्तांतरण के जितने भी लंबित मामले है उनका समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

 

बैठक में डीएफओ आशुतोष सिंह, एडीएम डॉ शिव कुमार बरनवाल,उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा,मनदीप सिंह,खुशबू आर्य यशवीर सिंह,पीएमजीएसवाई तथा पीडब्ल्यूडी आदि संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *