अगले 3 घंटों में ( येलो अलर्ट दिनांक 19 Dec 2025 ,8:55 AM बजे से 19 Dec 2025, 11:55 AM बजे तक ) जनपद- हरिद्वार , चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर यथा- लक्सर ,रूडकी ,भगवानपुर , कोटद्वार ,रामनगर ,हल्द्वानी टनकपुर तथा इनके आस पास के छेत्रो पर कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम धुंध और कुछ अलग- अलग स्थानों पर घनी धुंध छाने की प्रबल संभावना है।
