हरिद्वार। विजयदशमी दशहरा का पर्व शनिवार को श्री रामलीला समिति, चौक बाजार, ज्वालापुर के तत्वाधान में धूमधाम के साथ मनाया गया। सायंकाल में दशहरा पर्व देखने हजारो लोगों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। जटवाड़ा पुल मैदान में आयोजित विराट दशहरा महापर्व के दौरान राम-रावण के बीच नाट्य युद्ध लीला का भव्य मंचन किया गया। युद्ध के मैदान में राम और रावण की सेना के बीच दोनों ओर से भयंकर युद्ध हुआ। युद्ध में दर्शकों ने शानदार आतिशबाजी, पटाखो का जोरदार आनंद लिया। काफी देर तक चले युद्ध के बाद राम ने अपने धनुष से जैसे ही अग्निबाण तीर रावण पर छोड़ा, त्यो ही बाण रावण की नाभि में जा धंसा और अभिमानी रावण और मेघनाथ के विशालकाय पुतले धूं-धूं कर जल उठे और युद्ध का मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। वहीं इससे पूर्व श्री रामलीला समिति द्वारा शानदार सजावट के साथ मैदान में बनाए गए विशाल मंच से बाहरी एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत, नृत्य के कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसका दर्शकों ने तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर आए मुख्य अतिथियों स्वागत रामलीला समिति की ओर से किया गया। मुख्य अतिथियों में शिरकत करने वालो में मदन कौशिक विधायक हरिद्वार, आदेश चौहान विधायक रानीपुर, श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार ठेकेदार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजवीर सिंह चौहान एवं अन्य अतिथिगण मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष श्री शशिकांत वशिष्ठ, संयोजक सुबोध बंसल, महामंत्री शिवम अंगार सोडिया, ईश्वर चंद्र जैन, मंच संचालक विजय गुप्ता, चंद्रमोहन विद्याफुल, रमन पटवर, शिवम बंसल, डॉ अनिल चौहान, गजेंद्र वर्मा, बक्शी चौहान, प्रशांत चौहान, सुधीर कुमार, वीरेंद्र झा, नारायण झा आदि सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *