पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड आलेम्पिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के श्री हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू में दिनॉंक 31 जनवरी, 2025 से आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं हेतु आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा वर्तमान समय तक की गयी तैयारियों से संतुष्ट दिखायी दिये।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन जनपद देहरादून, टिहरी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में किया जा रहा है तथा उनके द्वारा सभी आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें जनपद पिथौरागढ़ में प्रतियोगिता के आयोजन हेतु अन्य जनपदों की अपेक्षा समस्त व्यवस्थाऐं बेहतर है, जिस प्रकार खेलों के क्षेत्र में पिथौरागढ़ का गौरवमयी इतिहास है उसी प्रकार यहॉ सभी व्यवस्थाऐं भी चाकचौबंद की गयी है तथा उत्तराखंड के खिलाड़ियों द्वारा बॉक्सिंग खेल में अधिक संख्या में पदक जीतने की पूरी संभावनाऐं है। आयोजन स्थल में सड़क, बिजली, पानी, सुरक्षा, पार्किग समेत समस्त मूलभूत व्यवस्थाऐं पूर्ण कर ली गयी है।
जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड, पेयजल निर्माण निगम द्वारा आयोजन स्थल को फाइनल टच देते हुए 24 जनवरी, 2025 को वैन्यू मैनेजर को हेण्ड ओवर कर दिया जायेगा।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु देशभर के पुरूष, महिला बॉक्सर, प्रशिक्षक, ऑफिशियल्स एवं स्पोर्टिग स्टॉप के सदस्य दिनॉंक 28 जनवरी, 2025 तक सड़क एवं हवाई मार्ग से पिथौरागढ़ पहुॅंच जायेगें।

इस अवसर पर निरीक्षण के दौरान उनके साथ उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के महासचिव भगवान सिंह कार्की, स्पोर्ट्स कॉलेज, लेलू के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवी चंद, राजेंद्र सिंह जेठी बॉक्सिंग खेल अध्यापक रविन्द्र सिंह, मनोज कुमार पुनेठा, लीलावती जोशी, जनार्दन सिंह वल्दिया एवं इवेन्ट मैनेजमेन्ट कम्पनी के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *