हरिद्वार। श्री पीयूष गोयल मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा कपड़ा की अध्यक्षता में बुधवार को मेला नियंत्रण भवन(सीसीआर) में सरकारी योजनाओं को सपोर्ट करने वाली संस्थाओं के साथ एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक ने भी प्रतिभाग किया।

बैठक में सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने कहा कि हरिद्वार कई क्षेत्रों में उदाहरण बन सकता है। उन्होंने कहा कि हम हरिद्वार को आकाक्षी जनपद से शिखर तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जो सपना है, हरिद्वार किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रहेगा।
मा0 विधायक रानीपुर श्री आदेश चौहान, मा0 विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान ने भी अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न विकास कार्यों की ओर मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग का ध्यान आकृष्ट कराया।

जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग को बताया कि हम जनपद में डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी बोर्ड बना रहे हैं, जिसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा, जिससे हरिद्वार के स्थाई विकास में काफी मदद मिलेगी।
बैठक में मा0 वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री को इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के सचिव डॉ0 नरेश चौधरी ने बताया कि हमारे लगभग पांच हजार स्वयं सेवक हैं, जो जहां पर जैसी आवश्यकतायें होती हैं, उसके अनुसार अपनी सेवायें देते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे स्वयं सेवक चाहे कुम्भ का कार्य हो, वैक्सीनेशन का कार्य हो लगातार अपनी सेवायें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे स्वयं सेवक दिव्यांगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगा रहे हैं। इस पर मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग ने इण्डियन रेडक्रास द्वारा किये गये जनहित के कार्यों की प्रशसा की।
रोटरी क्लब के वाइस चेयरमैन प्लास्टिक सर्जरी कैम्प श्री राजीव भल्ला ने मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग को बताया कि रोटरी क्लब रानीपुर वर्ष 2007 से प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से पीड़ितों की मदद कर रहा है। उन्होंने राहुल, गौतम आदि पीड़ित तो जल गये थे, का उदाहरण देते हुये कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से उन्हें नया जीवन मिला है।

जिला उद्योग दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के पदाधिकारियों ने बताया कि हम दिव्यांगों को एक ही छत के नीचे सभी सुविधायें उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे केन्द्र द्वारा दिव्यांग पेंशन, थेरेपी, रोजगार के लिये मार्ग दर्शन आदि में मदद की जाती है। अब तक हमारे दिव्यांग केन्द्र द्वारा 20 दिव्यांगों को रोजगार दिलाने में मदद की है। स्वयं सेवी संस्था नमामि गंगे ने बताया कि हम गंगा के तटीय क्षेत्रों में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिये लगातार कार्यरत हैं, जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आये हैं।

पिरामल फाउण्डेशन के श्री निशान्त वशिष्ठ ने बैठक में बताया कि हमारा फाउण्डेशन सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी, सुरक्षित आप, सुरक्षित हम आदि के क्षेत्र में प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग ने बैठक में कहा कि आप प्लानिंग तैयार कर नियोजित ढंग से सभी क्षेत्रों का विकास करना सुनिश्चित करें, जिसके लिये बजट की और आवश्यकता होगी, तो उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को टूरिस्ट के क्षेत्र को बढ़ावा देने, गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाये रखने आदि क्षेत्रों में निरन्तर कोशिश करने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशसा की तथा सामाजिक संस्थाओं का आह्वान किया कि वे आगे भी ईमानदारी व लगन से जनता की सेवा करते रहेंगे।

इस अवसर पर श्री पीयूष गोयल मा0 केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य एवं उद्योग ने रोटरी क्लब की ओर से जरूरतमन्द महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके सराहनीय कार्य के लिये उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर रूड़की विधायक श्री प्रदीप बत्रा, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, ज्वालापुर विधायक श्री इंजी. रवि बहादुर, हरिद्वार ग्रामीण विधायक सुश्री अमृता सिंह, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप, जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिला महामंत्री श्री विकास तिवारी, मीडिया प्रभारी श्री लव शर्मा, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी श्री बीर सिंह बुदियाल, एस0डी0एम0 श्री पूरन सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र, रेडक्रास सचिव डॉ0 नरेश चौधरी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास श्री विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक नमामि गंगे श्री आर0के0 जैन,सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, मुख्य कृषि अधिकारी श्री विजय देवराड़ी, मुख्य उद्यान अधिकारी श्री नरेन्द्र यादव, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 योगेश भारद्वाज, लीड बैंक मैनेजर श्री संजय सन्त, समाज कल्याण अधिकारी श्री टी0आर0 मलेठा, महाप्रबन्धक उद्याग सुश्री पल्लवी गुप्ता सहित सम्बन्धित पदाधिकारीगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *